अंबेडकर नगर।यादवपुर गांव में चल रहे श्री रामलीला मंचन की गुरुवार को अंतिम रात्रि रही। अंतिम रात्रि की मंचन लीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा रावण का संहार हुआ और अधर्म पर धर्म की विजय हुई इसी के साथ रामलीला मंचन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ। आपको बताते चले की यह रामलीला विगत 70 वर्षों से यादवपुर ग्राम सभा में चलती आ रही है जिसमें यादवपुर ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग व समर्थन दिया है। श्री रामलीला समित यादवपुर का गठन लगभग 70 वर्ष पूर्व इसी गांव के निवासी भक्त प्रहलाद पाण्डेय व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा किया गया था जो परंपरागत आज भी चलती आ रही है। इस ग्राम सभा में रामलीला मंचन एक पर्व की तरह मनाया जाता है जिसमें सभी कलाकारों व ग्राम वासियों का प्रमुख रूप से सहयोग होता है कलाकारों का उत्साह वर्धन करने के लिए ग्राम वाशी अपना पूर्ण सहयोग देते हैं। श्री रामलीला समिति यादवपुर द्वारा यह रामलीला मंचन का कार्यक्रम 8 रात्रि का रखा जाता है जिसमें प्रमुख रूप से राम जन्म से लेकर रावण वध, व भगवान राम के राज तिलक तक की लीला दिखाई जाती है इस लीला को रंगमंच पर प्रस्तुत करने में सभी छोटे-बड़े नवयुवक व बुजुर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और रामलीला को संपन्न कराते हैं रामलीला मंचन के आठ रात्रि के पश्चात समापन के अवसर पर दिन में भव्य मेले का भी आयोजन समिति द्वारा किया जाता है जिसमें भारी भीड़ मेले का आनंद उठाती है। इस समित को नियमानुसार चलाने व मेले को संपन्न कराने में प्रमुख रूप से निम्न सदस्य चिन्हित है जिनका नाम कुछ इस प्रकार है। उदय भान पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय(सोनू) ,रोहित पाण्डेय, सतीश पाण्डेय(डिम्पू), अमित पाण्डेय ग्राम प्रधान यादवपुर (बलराम पुर),गंगा प्रसाद पाण्डेय, यादवेंद्र पाण्डेय(छोटू), अनुपम पाण्डेय(पिंटू), रवींद्र पाण्डेय,चंद्रमणि पाण्डेय(विशाल) अंकित पाण्डेय(पिंकू), चंद्रकेत पाण्डेय(राहुल), मोनू अग्रहरि, मंशाराम अग्रहरि,सुशील पाण्डेय( दारोगा जी), प्रदीप शुक्ल,हनुमान प्रसाद पाण्डेय,अजीत कन्नौजिया आदि ग्राम वासियों का पूर्ण सहयोग व समर्थन रहता है।
Tags
अम्बेडकर नगर

