अवैध हथियारों की तस्करी पर महरुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अपराधी गिरफ्तार, तमंचा और पिस्टल बरामद

अम्बेडकरनगर जनपद में अपराध और असलहा तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महरुआ थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार 09 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 08:45 बजे महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी जैमलपुर सेमरी मोड़ पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। दोनों के व्यवहार में घबराहट देख पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके पास से दो अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान ब्रजेश कुमार पुत्र चिन्ताराम निवासी ग्राम लोहरा बरामदपुर थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर, उम्र लगभग 26 वर्ष और गणेश बढे पुत्र सुभाष बढे निवासी गिरिधर ताम्बे नगर, बरकत अली दुर्गा मार्ग, बडाला, पुलिस थाना बडाला पूर्व, मुम्बई, उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में की गई है।

पुलिस ने ब्रजेश कुमार के कब्जे से एक नाजायज़ तमंचा 0.315 बोर के साथ एक जिंदा कारतूस 0.315 बोर बरामद किया जबकि गणेश बढे के पास से एक नाजायज़ पिस्टल 0.32 बोर बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उनके विरुद्ध थाना महरुआ में मु0अ0सं0 177/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। इसके बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पूरे अभियान में महरुआ थाना पुलिस टीम की सक्रियता और सतर्कता की प्रशंसा की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक प्रभात कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद शर्मा, कांस्टेबल मो0 आयुब और कांस्टेबल मोहित चौरसिया शामिल रहे। टीम ने पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए न केवल दो हथियारबंद अपराधियों को पकड़ा बल्कि संभावित अपराधों को भी समय रहते टाल दिया।

इस गिरफ्तारी को जनपद में पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि दोनों अभियुक्त संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे और इनके पास से बरामद हथियार किसी बड़ी वारदात की योजना का संकेत दे सकते हैं। खास बात यह भी है कि एक अभियुक्त ब्रजेश कुमार स्थानीय निवासी है जबकि दूसरा अभियुक्त गणेश बढे मुम्बई से जुड़ा हुआ है, जिससे यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि दोनों किसी अंतरजनपदीय या अंतरराज्यीय आपराधिक नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।

पुलिस अब इनसे गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके पास हथियार कहां से आए और इनका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए होना था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।

जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान लगातार जारी है और पुलिस अधीक्षक का कहना है कि किसी भी हाल में अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई ने न केवल पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाया है बल्कि आम जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ाया है।

और नया पुराने