अम्बेडकरनगर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को धर-दबोचा, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी

अम्बेडकरनगर पुलिस ने जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के अपने अभियान को और तेज करते हुए थाना महरुआ पुलिस टीम ने आज दिनांक 30.10.2025 को वांछित अभियुक्त ज्ञानप्रकाश पुत्र जटाशंकर निवासी ग्राम पक्खनपुर पाकड़पुर को गिरफ्तार किया। मुखबिर की विशेष सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी ग्राम सुखारीगंज के पास दुर्गूपुर मोड़ से लगभग 100 मीटर दूर, सुबह करीब 10.45 बजे की गई।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त पर मु0अ0सं0 196/25 धारा 115(2),352,351(3),110,333,324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। इस कार्रवाई के तहत उपनिरीक्षक प्रभात कुमार और कांस्टेबल जयप्रकाश मौर्य की सक्रिय पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के मार्गदर्शन में और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) तथा क्षेत्राधिकारी भीटी के कुशल पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जनपदवासियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निरंतर सतर्क और सक्रिय है।

इस सफलता ने पुलिस टीम की तत्परता और जनपद में शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से उजागर किया है।

और नया पुराने