अम्बेडकरनगर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बसखारी पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 313/2025 धारा 69, 115(2), 351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त अजय पुत्र धर्मेन्द्र निवासी वासुदेवनगर किछौछा, थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर उम्र लगभग 19 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर गुरुवार को गोलपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त अजय के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मुकदमा संख्या 99/2018 धारा 174ए भादवि, मुकदमा संख्या 238/2017 धारा 363, 366, 376D, 323 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट तथा मुकदमा संख्या 80/2025 धारा 115(2), 351(3), 352 बीएनएस व 3(1)(द)(ध), 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट शामिल हैं। अपराध नियंत्रण एवं महिला अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक कमलेश यादव, कांस्टेबल कौसिन्दर सिंह और कांस्टेबल गौतम कुमार की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
Tags
अम्बेडकर नगर
