बड़हलगंज। विजयादशमी महापर्व पर बड़हलगंज स्थित रामलीला बाग में परंपरागत रूप से आयोजित रावण दहन मेले में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर चिल्लूपार के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने कहा कि रावण का प्रतीकात्मक दहन केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश है। उन्होंने आगे कहा कि यह पर्व तभी सार्थक होगा जब हम अपने भीतर छिपी बुराइयों, कलुषता और नकारात्मक भावनाओं का दहन कर आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करें तथा देश के विकास में अपना योगदान दें।
मेले में विशेष आकर्षण रामलीला रंगमंच पर लगभग दस दिनों से चल रही रामलीला का अंतिम मंचन था, जिसमें राम-रावण युद्ध और राम-जानकी मिलन का सजीव प्रदर्शन किया गया। नगरपंचायत प्रशासन द्वारा शानदार सजावट से सजे रामलीला बाग ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रीति उमर, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, बृजेश उमर, ईओ रामसमुख, लिपिक सुनील कुमार, सुरेश उमर, अमरनाथ उमर, अमलेश कुमार, अनूप जायसवाल, प्रदीप दुबे, कृष्ण कुमार गुप्त, संजय जायसवाल सहित रामलीला समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
मेले में पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और लोगों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल परंपराओं को जीवित रखा जा सकता है, बल्कि समाज में एकता, भाईचारा और नैतिक मूल्यों को भी मजबूत किया जा सकता है। पूरे मेले में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न स्टॉलों, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। इस प्रकार रामलीला बाग का विजयादशमी मेले का आयोजन सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत सफल रहा, जिसने बड़हलगंज वासियों में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना दिया।

