अम्बेडकरनगर, 02 अक्टूबर 2025: टाण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आहाता नेहरुनगर हयातगंज मेले से गुमशुदा हुई 11 वर्षीय बच्ची किंजल चौहान को मिशन शक्ति पुलिस टीम ने सकुशल उसके परिजनों से मिला दिया। पुलिस की तत्परता और मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत किए गए प्रयासों ने एक बार फिर आमजन का भरोसा जीता।
जानकारी के अनुसार, किंजल चौहान, पिता जयचन्द चौहान, निवासी सकरावल गोठ, थाना कोतवाली टाण्डा, गुरुवार को हयातगंज मेले में अपने परिवार के साथ गई थी, जहां वह भटक गई और गुम हो गई। इसकी सूचना मिलते ही मिशन शक्ति 05 की टीम, जिसमें उपनिरीक्षक सचिव मौर्य और महिला उपनिरीक्षक रीना यादव शामिल थीं, ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बच्ची को थाना पर लाकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की और परिजनों की तलाश शुरू की।
पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकरनगर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम ने किंजल के परिवार वालों से संपर्क स्थापित किया। परिजनों को थाने बुलाकर बच्ची की पहचान कराई गई और उसे उसकी मां अमरावती, पिता जयचन्द और चाचा अवधेश कुमार को सौंप दिया गया।
मिशन शक्ति अभियान 5.0, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर संचालित हो रहा है, के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। परिजनों ने भी पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
