गांधी और शास्त्री की जयंती पर नगर पंचायत बड़हलगंज में उत्साह का रंग, माल्यार्पण और मिष्ठान वितरण से हुआ समारोह संपन्न

बड़हलगंज।नगर पंचायत बड़हलगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम और जोशोखरोश के साथ मनाई गई। गुरुवार को विजयादशमी महापर्व के अवसर पर नगर पंचायत में सुबह से ही उल्लास और उत्साह का वातावरण बना रहा।

जन्मदिन समारोह का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर ने भाजपा नेता महेश उमर के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। इसके बाद नगर पंचायत सभागार में दोनों महापुरुषों के चित्र पर सभी सभासदों, कर्मियों और गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अध्यक्ष प्रीति उमर ने कहा कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार राष्ट्रपिता गांधी और गुदड़ी के लाल शास्त्री के सपनों का भारत बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और आमजन को स्वच्छता और सेवा के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया।

समारोह का संचालन जनसेवा संस्था के महामंत्री संतोष जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत सभासद राजीव मिश्र, राकेश राय, अमूल्य चंद्र चतुर्वेदी, ऋषि चन्द, एजाज कुरैशी, दीपक शर्मा, दीपक गौड़, लिपिक सुनील कुमार, विपुल निषाद, भाजपा नेता सुरेश उमर, ह्रदयशंकर सिंह, अरविन्द सिंह, रुद्रांश जायसवाल, दीपक गुप्ता, रचित उमर, प्रकांत उमर, गणेश, विजय राजभर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों में मिष्ठान का वितरण किया गया, जिससे समारोह का उत्साह और बढ़ गया।



और नया पुराने