रसड़ा बलिया: मठ परिसर के तालाब में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

रसड़ा बलिया। स्थानीय क्षेत्र के श्रीनाथ बाबा मठ परिसर स्थित तालाब में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विनय कुमार राजभर, पुत्र प्रमोद कुमार राजभर, निवासी छड़हर, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया के रूप में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक भोला गुप्ता, पुत्र स्वर्गीय तारा चंद्रगुप्त, निवासी हनुमानगंज, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया के दुकान पर काम करता था। भोला गुप्ता मठ परिसर में मेला के दौरान चाऊमीन की दुकान लगाते हैं, जिसमें मृतक विनय कुमार भी कार्यरत था। भोला गुप्ता ने बताया, "विनय मेरी दुकान पर काम करता था। इसके बाद वह अचानक निकल गया। मुझे नहीं पता वह तालाब में कैसे पहुंचा। बाद में पता चला कि वह डूब गया है। मैंने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी है।"

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

और नया पुराने