पत्रकार समाज का पहला स्तंभ — उपजिलाधिकारी केसरी नंदन तिवारी


गोरखपुर/बुदहट। सहजनवा तहसील के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत बुदहट में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और एकता को लेकर एक विशेष बैठक एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर गोरखपुर जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पत्रकारों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित

समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सहजनवा श्री केसरी नंदन तिवारी ने क्षेत्र के सक्रिय पत्रकारों को पत्रकार परिचय पत्र पहनाकर सम्मानित किया।
अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा—

“पत्रकार कहने को देश का चौथा स्तंभ है, परंतु मेरे मत में पत्रकार ही राष्ट्र का पहला स्तंभ है। पत्रकार जनहित, समाजहित और राष्ट्रहित में सतत कार्य कर समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह जनसेवा का संकल्प है। सत्य को निडरता से सामने लाने वाले पत्रकार ही समाज के सच्चे प्रहरी होते हैं।


विशिष्ट अतिथियों ने पत्रकारिता के महत्व को बताया अद्वितीय

समारोह में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार देवता दिन गुप्ता ने कहा —

“पत्रकार समाज का आईना होता है। जैसे आईना साफ होता है, वैसे ही पत्रकार की कलम निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। पत्रकारिता का धर्म सत्य और न्याय के लिए संघर्ष करना है।”

जेपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक आनंद दुबे ने कहा —

“पत्रकार समाज को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पत्रकारों के बिना लोकतंत्र अधूरा है।”

वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्रनाथ मिश्रा ने कहा —

“सच्चा पत्रकार वही है जो निडरता और निष्पक्षता के साथ समाज की सच्चाई उजागर करे।”

वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. त्र्यंबक पांडे ने कहा —

“पत्रकार समाज के मानसिक स्वास्थ्य के संवाहक हैं। वे सकारात्मक दृष्टिकोण देकर राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

महिला थाना काउंसलर योगेंद्र कुमार गौड़ ने कहा —

“जब प्रशासनिक अधिकारी पत्रकारों का सम्मान करते हैं, तो पत्रकारिता की गरिमा और भी बढ़ जाती है।”

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने कहा —

“पत्रकार निडरता और निष्पक्षता के प्रतीक हैं। परिषद पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने के लिए जनआंदोलन का शंखनाद करेगी।”


प्रशासन-पत्रकारिता एक ही लक्ष्य के रक्षक: थाना प्रभारी

इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी हरपुर बुदहट श्री विवेक मिश्रा भी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा —

“प्रशासन और पत्रकारिता दोनों का उद्देश्य समाज में शांति, न्याय और सत्य की स्थापना है।”


संगठन की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने की तथा संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र कुमार अग्रहरी
  • तहसील प्रभारी हनुमान भक्त राम जोखन पांडे
  • वरिष्ठ पत्रकार देवता दिन गुप्ता
  • डॉ. त्र्यंबक पांडे
  • आनंद दुबे,
  • सुरेंद्रनाथ मिश्रा,
  • योगेंद्र कुमार गौड़,
  • थाना प्रभारी विवेक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल रहे।

सम्मान, एकता और विश्वास का प्रतीक बना यह आयोजन

कार्यक्रम के अंत में हनुमान भक्त राम जोखन पांडे ने सभी अतिथियों, पुलिस प्रशासन और पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा —

“पत्रकार समाज की आवाज़ हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान हम सबकी जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम का समापन सभी सम्मानित अतिथियों के जलपान एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।



और नया पुराने