अकबरपुर में युवती से दुष्कर्म के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दिखाई तत्परता

अम्बेडकरनगर। जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता की लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। शुक्रवार देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

जानकारी के अनुसार, अकबरपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 अक्टूबर को अफजलपुर निवासी सत्येंद्र (21 वर्ष), जो देव डेंटल क्लीनिक में कार्यरत है, ने उसे अपने कमरे पर बुलाया। युवती का आरोप है कि कमरे में अकेला पाकर सत्येंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसी दौरान उसका साथी आलोक चौहान, निवासी औलियापुर, कोतवाली अकबरपुर, भी वहाँ पहुँच गया और उसने भी पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी तरह मौके से निकलकर युवती घर पहुँची और परिजनों को पूरी बात बताई।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पांडेय ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए हैं और मेडिकल जांच समेत आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

घटना के बाद क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में “जीरो टॉलरेंस नीति” पर काम किया जा रहा है और आरोपियों को जल्द ही अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

और नया पुराने