अम्बेडकरनगर जनपद थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम ने दिनांक 01.11.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर भरौली-साबितपुर रोड पर रंजीत पुत्र मेवा लाल (उम्र लगभग 18.5 वर्ष), निवासी ग्राम भरतपुर, को चोरी के बैगनी रंग के Vivo टच स्क्रीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर पहले से थाना राजेसुल्तानपुर में मु0अ0सं0 230/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर अभिजीत आर शंकर के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा क्षेत्राधिकारी आलापुर के मार्गदर्शन में, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उ0नि0 शुभम यादव मय हमराही कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर आरोपी को पकड़ने में सफल रहे। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास चोरी का मोबाइल और 207 MV ACT में सीज मोटर साइकिल UP50CK2676 हिरो स्प्लेंडर प्लस बरामद हुई।
थाना राजेसुल्तानपुर की टीम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बताया कि लगातार अपराधियों और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संदिग्ध और वांछित आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।
गिरफ्तार पुलिस टीम में उ0नि0 शुभम यादव, हे0का0 ध्रुवराज यादव और का0 विवेकानन्द यादव शामिल थे। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की जानकारी तुरंत थाना को दें ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
