फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड शिविर में धधका जोश

अम्बेडकर नगर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद अंबेडकरनगर के तत्वाधान में फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज टांडा के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया गया। प्रधानाचार्या नूरजहां सिद्दीकी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष स्काउट गाइड सुमित्रा देवी और जिला मुख्यायुक्त डॉ. तारा वर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि “स्काउट गाइड एक ऐसा संगठन है जो बालक-बालिकाओं के सामाजिक, चारित्रिक और सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाता है। अंबेडकरनगर जिले का स्काउट गाइड संगठन पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।” उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ. प्रियंका तिवारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्यवती देवी, जिला स्काउट मास्टर रविंद्र कुमार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट बलिराम राजभर और प्रादेशिक प्रतिनिधि गाडर निष्ट फातमा सिद्दीकी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट बादल विश्वकर्मा ने किया।

शिविर के सफल संचालन में ट्रेनिंग काउंसलर कोनल गुप्ता, आरती यादव, मोहित कुमार, सृष्टि साहू, हर्षित गुप्ता और सिराज अहमद का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ग्रैंड कैंप फायर के दौरान प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गीत गाकर एकता और अनुशासन का संदेश दिया।

और नया पुराने