नगर पंचायत कोपागंज में विकास कार्यों की अनदेखी पर उठी आवाज वार्ड नंबर 1 निवासी ने नगर विकास मंत्री से लगाई गुहार

कोपागंज। नगर पंचायत कोपागंज क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 निवासी रविशंकर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय झिंगन गुप्ता ने नगर विकास एवं ऊर्जा राज्य मंत्री ए.के. शर्मा से पत्र लिखकर नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही उपेक्षा और विकास कार्यों की मांग की है।

प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि बापू इंटर कॉलेज के मैदान के बगल से होकर जाने वाला चकमार्ग संख्या 85, जो वार्ड संख्या 1 से होते हुए मौजा लाड़नपुर तक जाता है, जर्जर अवस्था में है। इस मार्ग पर नक्शे के अनुरूप इंटरलाकिंग कराने और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कई बार करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताया कि उक्त मार्ग के पास ही ब्रह्म बाबा का धार्मिक स्थल है, जहाँ सड़क और सफाई की उचित व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ में दिक्कत होती है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास इंटरलाकिंग कार्य अधूरा होने से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि बरनवाल प्लाई के पास हनुमान मंदिर व मां काली मंदिर के आसपास न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही सौंदर्यीकरण किया गया है, जिसके कारण वहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। इसी प्रकार उड़ियाना बाजार से दक्षिण जुड़ानी माता मंदिर तक की गलियां गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जहाँ पिछले दस वर्षों से कोई इंटरलाकिंग कार्य नहीं हुआ।

रविशंकर गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत में धार्मिक स्थलों के कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। मस्जिदों से संबंधित कार्य तेजी से किए जाते हैं जबकि हिंदू धार्मिक स्थलों की अनदेखी की जा रही है।उन्होंने नगर विकास मंत्री से मांग की है कि नगर पंचायत अध्यक्ष अमीना सिद्दीकी और उनके प्रतिनिधि अरशद रियाज को आवश्यक निर्देश दिए जाएं ताकि उपरोक्त स्थानों पर शीघ्र इंटरलाकिंग, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा सके।

और नया पुराने