अंबेडकरनगर में पुलिस मुठभेड़: गौ तस्कर को गोली लगी, साथी समेत गिरफ्तार

 

अंबेडकरनगर जिले में बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लग गई। घायल हालत में पुलिस ने उसे दबोच लिया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के अनुसार, मालीपुर थाना क्षेत्र के बरौलिया आशानंदपुर गांव के पास कुछ संदिग्धों के छिपे होने की जानकारी मुखबिर के माध्यम से मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

इसी दौरान छिपे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लग गई।

घायल युवक की पहचान शमशेर, निवासी कादीपुर (जनपद सुल्तानपुर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। शमशेर पर गौ तस्करी सहित तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथ पकड़ा गया साथी हर्षित चौबे भी सुल्तानपुर का निवासी है।

घायल शमशेर को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी नगपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से हथियार बरामद किए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

और नया पुराने