शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, तय तारीख पर बरात न लाने पर युवक व परिजनों पर मुकदमा


भीटी (अमेठी), फोन पर बातचीत से शुरू हुई नजदीकी रिश्ते में बदल गई, लेकिन शादी का वादा तोड़कर युवक ने न केवल धोखा दिया, बल्कि युवती के साथ दुष्कर्म भी किया। आक्रोशित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके तीन परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है, और आरोपी पक्ष की तलाश में टीमें सक्रिय हैं।जानकारी के मुताबिक, भीटी क्षेत्र की एक युवती की मुलाकात अकबरपुर के खानपुर शाह सुलेमपुर गॉंव के निवासी शाह आलम से मोबाइल फोन के जरिए हुई थी। शुरूआती बातचीत धीरे-धीरे घनिष्ठ हो गई। आरोपी ने शादी का लालच देकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किए। जब यह बात युवती के परिजनों को पता चली, तो उन्होंने आरोपी के परिवार से संपर्क साधा। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने पर 29 अक्टूबर को विवाह की तिथि तय कर ली गई। परिजनों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दीं।लेकिन 25 अक्टूबर को अचानक आरोपी पक्ष ने शादी से मुकरते हुए कहा कि युवती की मां उनके परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचा रही हैं। इस निर्णय से पीड़िता के परिजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। 26 अक्टूबर को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। इस दौरान आरोपी पक्ष ने एक दिन का वक्त मांगा, लेकिन न तो कोई जवाब दिया और न ही तय तारीख पर बरात लेकर पहुंचे।पीड़िता की मां ने गुस्से में शाह आलम, उसके रिश्तेदार हनीफ, जोखन और गुल्ला देवी के खिलाफ तहरीरी शिकायत की। थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय ने बताया, "पीड़िता की मां की शिकायत पर दुष्कर्म, शादी का झूठा वादा करके धोखा देना और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। आरोपी पक्ष को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।" यह मामला क्षेत्र में सनसनी फैला रहा है, जहां युवतियों को फोन पर झांसे देकर शोषण की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस ने पीड़िता को उचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
और नया पुराने