अंबेडकरनगर। जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कादीपुर गांव में रविवार देर रात पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आए एक युवक ने अपने ही पिता और चाचा पर फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना करीब दो बजे रात की बताई जा रही है। गांव निवासी प्रिंस मौर्य का किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि उसने गुस्से में पिता रामनारायण मौर्य और चाचा ओमनारायण पर तमंचे से गोली चला दी।
गोली चलने की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायल रामनारायण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे प्रिंस मौर्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष अक्षय पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच की जा रही है।
गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
