विवेकानन्द इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन


विद्युत नगर स्थित विवेकानन्द इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव के कुशल नेतृत्व में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआई के प्रबंधक नवसीत बरनवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण से हुई। इसके बाद वरिष्ठ आचार्य सत्य प्रकाश ने मुख्य अतिथि का तिलक, बैज और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कन्या भारती की प्रधानमंत्री बहन नैन्सी मिश्रा ने मुख्य अतिथि को राखी बांधकर मिठाई खिलाई और भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता का संदेश दिया।


इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने जूनियर और सीनियर स्तर पर सभी छात्रों को राखी बांधकर भाई के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में रक्षाबंधन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम, सम्मान और सुरक्षा की भावना का प्रतीक है। बहनें राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री राम तीरथ यादव ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कन्या भारती प्रमुख आचार्या ऊषा रानी, ज्योति, विद्यालय के सभी आचार्यगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

और नया पुराने