युवा समाजसेवियों की , सामाजिक सेवा के लिए नई पहल,श्याम कुमार गुप्ता
गोरखपुर, 2 नवंबर 2025 (स्पेशल रिपोर्ट): विकास खंड गगहा ब्लॉक के हाटा बाजार में स्थित श्री खाटू श्याम जी का जन्म उत्सव मनाया गया उत्सव में आज युवा समाजसेवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्थानीय युवाओं ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में नई योजनाओं पर विचार-विमर्श किया और क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता युवा समाजसेवी श्याम कुमार गुप्ता ने की, जिन्होंने सभी को श्री खाटू श्याम जी के आदर्शों से प्रेरित होकर सेवा कार्य करने का आह्वान किया।बैठक में शामिल प्रमुख सदस्यों में दिनेश निगम उर्फ छोटू, राजू गुप्ता, डॉ रामदयाल गुप्ता, किशन लाल निगम, विशाल निगम,भोला जायसवाल, शुभम निगम, राहुल निगम, केतन वर्मा, विशाल मद्धेसिया, मुकुल निगम, धीरज निगम, लकी निगम, राज वर्मा, प्रेमसागर वर्मा और राजेश मौर्य ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इन युवाओं ने हाटा बाजार और आसपास के गांवों में चल रही समस्याओं जैसे स्वच्छता अभियान, शिक्षा सहायता, स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की।श्री खाटू श्याम जी को केंद्र बनाकर आयोजित इस बैठक का उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना और सामाजिक बदलाव लाना है। श्याम कुमार गुप्ता ने बताया, "श्री खाटू श्याम जी के आशीर्वाद से हमारा यह युवा समूह क्षेत्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। हम अगले महीने से हाटा बाजार में एक बड़े सफाई और जागरूकता अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसमें सभी सदस्य योगदान देंगे।" दिनेश निगम छोटू ने कहा, "युवाओं की ताकत से हम गांव-गांव तक पहुंचेंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे। यह हमारा संकल्प है।"बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हर रविवार को मंदिर परिसर में युवा सभा आयोजित की जाएगी, जहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे हाटा बाजार का विकास होगा।यह बैठक न केवल युवाओं के बीच एकता का प्रतीक बनी, बल्कि श्री खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए एक नई प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुई। क्षेत्रवासी उम्मीद कर रहे हैं कि इन युवा समाजसेवियों के हाथों हाटा बाजार जल्द ही एक आदर्श गांव का रूप ले लेगा।
